पीलीबंगा: कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने चक 11 LKS के एक खेत में पहुंचकर नकली बीज का मामला पकड़ा
कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा ने आज शनिवार को चक 11 LKS में एक खेत में पहुंचकर नकली बीज का मामला पकड़ा।इस दौरान मीणा ने बताया कि निजी कंपनी ने इस खेत में ग्वार का बीच का कार्यक्रम दिया था, मगर यहां मौके पर नरमे की फसल खड़ी मिली। मंत्री के अनुसार कंपनियों को खेत में बीज तैयार करने होते हैं मगर कंपनियां कागजों में खेत में बी उगती है।