कौंच: रवा गांव के पास खेत में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग ने मुनादी कराकर ग्रामीणों से घरों के बाहर न सोने की अपील की
Konch, Jalaun | Jan 9, 2026 कोंच क्षेत्र के रवा गांव के पास खेत में तेंदुआ देखे जाने के बाद वन विभाग अलर्ट हो गया है, वही गुरुवार रात 10 बजे पुलिस, प्रशासन और वन विभाग ने डुगडुगी पिटवाकर मुनादी कराते हुए ग्रामीणों से घरों के बाहर न सोने की अपील की है और डीएफओ प्रदीप यादव ने कहा कि खुले में शौच क्रिया के लिए न जाए एंव अपने जानवरों के पास आग जलाए, वही 25 पुलिसकर्मी 25 वनकर्मी तैनात है।