ललितपुर: बुंदेलखंड विकास सेना ने नगर पालिका से बार-बार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई के स्थान पर स्थाई समाधान की की मांग
बु. वि. सेना की आवश्यक बैठक कंपनी बाग में बु. वि. सेना प्रमुख हरीश प्रमुख टीटू की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। नगर पालिका द्वारा अतिक्रमण हटाने के नाम पर रोज खानापूर्ति करने के उद्देश्य से की जाने वाली कार्यवाही पर गहरा रोष व्यक्त किया गया ।एक ओर अतिक्रमण हटाया जाता है वही दूसरी ओर अगले दिन वही हटाया अतिक्रमण फिर जम जाता है। इसका स्थाई समाधान किया जाए।