मुहम्मदाबाद: गाजीपुर में तीन दिनों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते शहर की धसी सड़के, जल जमाव से बढ़ी समस्या
गाजीपुर पिछले तीन दिनों से हो रही भारी बारिश से शहर के झुन्नूलाल चौराहा से कलेक्टर घाट जाने वाले नाले किनारे की सड़क धंस गई।अचानक हुई इस घटना से आसपास के कई मोहल्लों का संपर्क बाधित हो गया और नाले किनारे बसे लोगों में दहशत फैल गई। यह सड़क लंबे समय से स्थानीय आवागमन का प्रमुख जरिया रही है।जानकारी के अनुसार,इस नाले पर बीते कई वर्षों से सीवर और नाली निर्माण की।