फुलवरिया: राजपुर खाप गांव में झोपड़ी में लगी आग, बाल-बाल बचे लोग, अनाज व कपड़े सहित कई सामान जलकर राख
श्रीपुर थाना क्षेत्र के राजपुर खाप गांव में बीती रात एक आवासीय झोपडी में आग लग गई। देखते देखते घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया। इस अग्निकांड में घर के लोग बाल बाल बच गए। गनीमत रही कि स्थानीय लोगों के मदद से जल्द आग पर काबू पा लिया गया। पीड़ित राजपुर खाप निवासी महत्तम सहानी ने सोमवार की दोपहर एक बजे बताया की खाना खाकर सब कोई सो गए थे।