पलेरा: पलेरा-नौगांव मार्ग पर डिवाइडर से टकराई बाइक, चालक की मौके पर ही मौत
पलेरा नौगांव मार्ग पर एक बाइक चालक जो कि खरगापुर से छतरपुर की ओर जा रहा था।तभी पलेर नौगांव मार्ग पर बाइक डिवाइडर से टकरा गई।जिसमें बाइक चालक श्यामलाल कुशवाहा उम्र 43 वर्ष निवासी छतरपुर की मौके पर की दर्दनाक मौत हो गई। मौके पर पुलिस पहुंची।जहां पर पुलिस के द्वारा मृतक के शव को पलेरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया।