रावण दहन मैदान में एलिट क्रिकेट एकेडमी सिसई ने जीसीए गुमला टीम को द्वीपक्षीय मुकाबले में दी करारी शिकस्त। रविवार को सिसई प्रखंड क्षेत्र के रावण दहन मैदान में Elite Cricket Academy Sisai ने GCA Gumla को 160 रनों के बड़े अंतर से करारी शिकस्त दी।मैच में Elite के कप्तान अरहान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला लिया, जो पूरी तरह सही साबित हुआ।