धनरुआ: धनरूआ थाना में दो फरार अभियुक्तों के घर पर लगाया गया इश्तहार
Dhanarua, Patna | Nov 18, 2025 दिनांक: 18 नवंबर धनरूआ थाना पुलिस ने कांड संख्या 533/25 में फरार चल रहे दो अभियुक्तों के घरों पर विधिवत् इश्तेहार चिपकाया है। यह कार्रवाई भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता (BNS) की धारा 126(2)/115(2)/109(1)/3(5) के तहत दर्ज मामले में की गई है