औरंगाबाद: शहर के सिन्हा कॉलेज के पश्चिम मुहल्ले में बंदरों की दस्तक से लोग दहशत में, वन विभाग ने अभियान चलाकर बंदरों को पकड़ने का निर्णय लिया
औरंगाबाद शहर के सिन्हा कॉलेज के पश्चिम स्थित मुहल्ले में सोमवार की सुबह सात बजे बंदरों ने दस्तक दे दी। दो बड़े बड़े बंदरों के आने से मुहल्ले के लोग दहशत में आ गए और गलियों में सन्नाटा पसर गया। इस दौरान बंदर उछल कूद करते रहे और सड़कों पर तथा घर की चहारदिवारी पर अपना ठिकाना बनाए रखा। दो बंदरों के आने से लोगों ने अपने बच्चों को बाहर निकलने नहीं दिया।