कानपुर: जाजमऊ स्थित चेक पोस्ट में स्टंट बाजी के चक्कर में उल्टी दिशा में दौड़ाई गई कार, डंपर से टकराई, 5 लोग बाल-बाल बचे
जाजमऊ स्थित चेक पोस्ट पर मंगलवार की भोर सुबह एक कार में उल्टी दिशा में आते हुए डंपर में टक्कर मार दी बताया जा रहा है कि हादसा स्टंट बाजी के चक्कर में हुआ इस घटना में कार में सवार पांच लोग बाल बाल बच गए घटना की सूचना मिलती पुलिस मौके पर पहुंची और कर चालक और डंपर चालक को पड़कर थाने ले गई पर किसी ने कोई शिकायत नहीं दर्ज कराई