कानपुर: हनुमंत बिहार थाना क्षेत्र में ड्यूटी पर जाते वक्त लोको पायलट को पीछे से डंपर ने मारी टक्कर, पहिए के नीचे आने से हुई मौत
हनुमत विहार थाना क्षेत्र में रविवार सुबह 3 बजे एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार लोको पायलट को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही पायलट बाइक से उछल कर नीचे गिर गया। भागने की होड़ में डंपर ने पायलट के सिर के ऊपर से पहिया निकाल दिया, जिससे की उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतक के पास से मिले कागजों के आधार पर उसकी शिनाख्त की और घर वालों को घटना की जानकारी दी।