कालापीपल: कालापीपल सहित क्षेत्र में धूमधाम से दीपावली मनाई गई, घरों और प्रतिष्ठानों में माता लक्ष्मी की पूजा हुई
सोमवार को कालापीपल सहित क्षेत्र में दीपावली का पर्व धूमधाम से मनाया गया।लोगों ने सुबह से लेकर रात तक जमकर आतिशबाजी की।वही अपने प्रतिष्ठान व घरों में माता लक्ष्मी की विशेष पूजा अर्चना की गई।साथ ही लोगों ने घरों को रोशनी से सजाया तो कही फूलों से सजावट की गई।वही रात करीब 10:30 बजे तक आतिशबाजी चलती रही।धार्मिक मान्यताओं में दीपावली के पर्व का विशेष महत्व होता है