डेहरी: स्पेशल ड्राइव के दौरान डेहरी सहित विभिन्न इलाकों से फरार चल रहे 14 बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़े, एसपी ने दी जानकारी
Dehri, Rohtas | Oct 6, 2024 स्पेशल ड्राइव को लेकर डेहरी सहित विभिन्न इलाके में SP के निर्देश पर 10:30 में अभियान चला कर फरार चल रहे 14 बदमाश को पुलिस ने विभिन्न इलाकों से गिरफ्तार किया है ।एसपी ने बताया कि अभियान के क्रम में 71 लीटर देसी शराब बरामद की गई है वही यातायात नियमों के उलंघन के आरोप में 320 वाहनों की जहां जांच की गई ....