श्योपुर: शहर में निकला कौमुदी पथ संचलन, स्वयंसेवकों ने घोष की धुन पर मिलाए कदमताल
श्योपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों ने हजारेश्वर पार्क से रविवार को रात्रि 08 बजे घोष की धुन पर कौमुदी घोष पथ संचलन निकाला जो प्रमुख मार्गों से होते हुए वापस श्रीहजारेश्वर पार्क पर आकर समाप्त हुआ। इस दौरान घोष वादन का प्रदर्शन किया, जिसमें वेणु, आणक, श्रृंग, शंख, ताल वाद्य यंत्रो के वादन पर घोष की विभिन्न रचनाओं का प्रस्तुतीकरण किया।