फरसाबहार: ईब नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, फरसाबहार क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी
ईब नदी पर बनेगा उच्च स्तरीय पुल, फरसाबहार क्षेत्र की बहुप्रतीक्षित मांग पूरी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने धौरासांड–दाईजबहार मार्ग पर ईब नदी पर उच्च स्तरीय पुल व पहुँच मार्ग निर्माण हेतु 9.18 करोड़ रुपए की मंजूरी दी है। निविदा प्रक्रिया के बाद कार्य शीघ्र शुरू होगा। पुल बनने से दाईजबहार, बरकशपाली, साजबहार, बामहनमारा, तपकरा, धौरासांड, खुटगांव, बनगांव, हेटघिं