नारायणपुर: संत विज्ञान देव जी महाराज का नारायणपुर प्रवास, आहूजा पैलेस में शांति और योग का दिया संदेश, मंत्री केदार कश्यप रहे मौजूद
कश्मीर से कन्याकुमारी तक चल रही सर्वेद संदेश यात्रा के अंतर्गत राज्य अतिथि दर्जा प्राप्त संत प्रवर विज्ञान देव जी महाराज का आज नारायणपुर प्रवास रहा। इस दौरान नगर में उनके प्रथम आगमन पर विहंगम योग संत समाज ने भव्य बाइक रैली निकालकर शांति का संदेश दिया और आहूजा पैलेस में सत्संग कथा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे हैं।