बिलारी: कुंदरकी के पांडिया पंचायत घर से ट्रॉली चोरी, हफ्ते भर बाद भी कुंदरकी पुलिस के हाथ खाली, पुलिस की ढिलाई से नाराज़
पंचायत घर से ट्रॉली चोरी, हफ्ते भर बाद भी कुंदरकी पुलिस के खाली हाथ कुंदरकी पुलिस की ढिलाई से नाराज़ किसान, खुद किया 50 हजार इनाम का ऐलान सीसीटीवी खंगालने का दावा, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं 15 फीट लंबी नीली ट्रॉली चोरी, चार टायर वाली एमएससी कंपनी की अब मामला सिर्फ चोरी नहीं, पुलिस की धीमी जांच पर उठे सवाल