सिकंदरा: सिकंदरा में पुलिस ने हेलमेट वितरण किया, सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील, जनपद को दुर्घटना मुक्त बनाने का प्रयास
कानपुर देहात की पुलिस अधीक्षक श्रद्धा नरेन्द्र पाण्डेय के निर्देशन में बुधवार को करीब 4 बजे थाना सिकंदरा क्षेत्र में यातायात सुरक्षा एवं हेलमेट वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें क्षेत्राधिकारी सिकंदरा प्रिया सिंह, क्षेत्राधिकारी यातायात आलोक सिंह सहित थाना सिकंदरा पुलिस व यातायात पुलिस मौजूद रही। कार्यक्रम के दौरान वाहन चालकों को हेलमेट वितरित किए गए।