धर्मपुर: एचआरटीसी ने धर्मपुर के 7 बस रूटों पर बस सेवा बहाल की: आरएम धर्मपुर मेहर चंद
Dharmpur, Mandi | Sep 21, 2025 उपमंडल धर्मपुर में 15 सितंबर की रात को सोन खड्ड में आई बाढ़ ने एचआरटीसी के साथ स्थानीय कारोबारियों को बड़ा झटका दिया है। आरएम धर्मपुर मेहर चंद ने रविवार दोपहर 1 बजे कहा कि धर्मपुर-मढ़ी ब्रैहल वाया भरतपुर, सरोहली-जोगिंद्रनगर,धर्मपुर-गोरत-सकलाना वाया सिधपुर, धर्मपुर-सरी, धर्मपुर-तनेहड़ धारडी वाया बहरी, धर्मपुर से सिधपुर रूटों पर बसें चलीं हैं।