सल्लोपाट थाना क्षेत्र में गुम हुए दो मोबाइल फोन पुलिस ने तकनीकी सहायता से बरामद कर उनके वास्तविक मालिकों को सुपुर्द किए हैं। फूलपुरी निवासी रमेश चंद्र का वीवो मोबाइल 7 दिसंबर 2025 को गांगड़तलाई क्षेत्र में गिर गया था, जबकि खरसाणा निवासी राजेंद्र कुमार कटारा का ओप्पो मोबाइल 12 दिसंबर 2025 को गांव में कृषि कार्य करते समय गुम हो गया था।