घंसौर: घंसौर सत्य साई सेवा समिति द्वारा हर रविवार घंसौर अस्पताल में मरीजों को मुफ्त भोजन एवं सेवा
Ghansaur, Seoni | Oct 12, 2025 घंसौर सत्य साई सेवा समिति द्वारा हर रविवार घंसौर अस्पताल में मरीजों के को निःशुल्क भोजन एवं सेवा की जाती है भक्तों के एक छोटे समूह के प्रयास से शुरू हुआ यह कार्यक्रम, हर रविवार को साई भक्तों द्वारा सेवा के रूप में किया जाता है अत्यंत मूल्यवान सामुदायिक पहल बन गया है