बड़वाह: बड़वाह न.पा. ने किया पुलिस का सम्मान, एएसपी रुहल ने कहा- बच्चे की बलि दी जानी थी, पर उसे चिकन पॉक्स हो गया
बड़वाह न.पा.परिषद द्वारा सोमवार शाम को एएसपी शकुंतला रुहल SDOP श्रीमति अर्चना रावत सहित उन ग्यारह पुलिस अधिकारीयो का स्वागत सम्मान किया गया जिनकी कड़ी मेहनत से सनावद पुलिस थाने के खंगवाड़ा फाटे से पिछले 22 दिनों से तंत्र मंत्र क्रियाओं धनवर्षा और काला जादू के लिए अपहरण किए गए 6 साल के मासूम बालक प्रदीप को बड़ी चुनौती के बीच पुलिस द्वारा सकुशल बरामद कर लिया।