मिल्कीपुर: थाना इनायतनगर की पुलिस और एंटीथेफ्ट टीम ने बूढ़े बाबा स्थान के पास से चोरी की मोटरसाइकिल समेत अभियुक्त को किया गिरफ्तार
सोमवार को थाना इनायतनगर की पुलिस व एंटीथेफ्ट की टीम सुबह करीब 4:30बजे चोरी की बुलेट मोटर साइकिल के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया। पुलिस 24घंटा के अंदर घटना का खुलासा करते हुए अभियुक्त को पकड़ने में कामयाब हुई। इब्राहिमपुर खुर्दा गांव निवासी चंद्रकेतु मिश्रा ने रविवार को थाना में शिकायत की थी, कि पूरे नौसढिया गांव से मेरी बुलेट मोटर साइकिल चोरी हो गई है।