ब्यौहारी: बाणसागर के झिरिया वार्ड 5 में जंगली हाथी ने खेत की फसलें नष्ट कीं
बाणसागर के झिरिया वार्ड नंबर 5 में जंगली हाथियों ने तांडव मचाया है। दो जंगली हाथियों ने बुधवार सुबह 5 बजे से खेत में लगी फसलों को खा कर नष्ट किया है। लोगों के अनुसार अब तक हाथियों ने 10 एकड़ फसल को खा कर बर्बाद किया है। यह वीडीओ बुधवार सुबह 6 बजे सामने आया है। हाथियों की निगरानी के लिए वन विभाग की तीन टीमें लगी हुई हैं।