चकरनगर: कतरौली गाँव में श्रीमद्भागवत का शुभारंभ, भाजपा नेता मुकेश राजावत ने टीम के साथ की शिरकत
क्षेत्र के ग्राम कतरौली गांव मे सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा का शुभारंभ आधा सैकड़ा कलश यात्रा के साथ किया गया।कलश यात्रा के दौरान क्षेत्र के भाजपा नेता मुकेश राजावत ने पूरी टीम के साथ शिरकत की रविवार दोपहर करीब 3 बजे कथा को प्रारम्भ किया गया।इस मौके पर मुख्य रूप से अर्जुन परिहार,अनूप परिहार,देवा परिहार,भूरे गुर्जर ग्राम प्रधान,आशु गुर्जर,मनोज राजावत,मौजूद रहे।