अलीगंज: अलीगंज में केनरा बैंक की शाखा में भवन स्वामी ने लगाया ताला, कहा- उनका बैंक से एग्रीमेंट खत्म
Aliganj, Etah | Sep 17, 2025 अलीगंज कस्बे में केनरा बैंक की शाखा में भवन स्वामी ने बुधवार की सुबह करीब साढ़े आठ बजे ताला लगा दिया।जिससे बैंक कर्मी और उपभोक्ता परेशान हो गए।भवन स्वामी कहा कहना है,उन्होंने बैंक अधिकारियों को नोटिस भी दिया था,लेकिन आज तक बैंक प्रबंध समिति ने इस पर कोई कार्यवाही नहीं की।हालांकि अब बैंक के अधिकारी ओर भवन स्वामी की अभी वार्ता भी चल रही है।