अम्बाला: शंभू बॉर्डर पर किसान आंदोलन में लगी चिंगारी से आग,किसानों ने पाया आग पर काबू, ट्रैक्टर ट्राली टेंट और सामान चलकर हुआ खाक
Ambala, Ambala | Apr 11, 2024 अभी थोड़ी देर पहले किसान आंदोलन में शंभू बॉर्डर पर शॉर्ट सर्किट से आग लगने की घटना हुई है।जिसमें किसानों के टेंट ट्रैक्टर ट्रॉली और खाने-पीने का सामान जलकर खाक हो गया।आग खंबे पर लगी तार में से निकली चिंगारी की वजह से लगी।किसानों ने पानी की मदद से आग पर काबू पा लिया है।एक ट्रैक्टर आधा जल चुका है।इस आगजनी में जान की कोई हानि नहीं हुई।