पुरुलिया रोड स्थित लोयला मैदान में क्रिसमस मेला का आयोजन किया गया है। मंगलवार की रात करीब नौ बजे क्रिसमस मेला का उदघाटन आर्चबिशप विसेंट आईंद ने किया। क्रिसमस मेला में कुल 118 स्टॉल लगाये गये हैं, जिनमें क्रिसमस के सजावटी सामान, केक, कपड़े और खाने-पीने के स्टॉल शामिल हैं। क्रिसमस मेला के पहले ही दिन काफी संख्या में लोग मेले में पहुंचे।