श्योपुर: दाउदी बोहरा समाज के धर्मगुरु सैयदना का दौरा समाप्त, कलेक्टर व विधायक सहित कई जनप्रतिनिधियों ने की मुलाकात
श्योपुर। दाउदी बोहरा समुदाय के धर्मगुरू सैयदना अली कदर मुफद्दल सैफुद्दीन साहब का तीन दिवसीय दौरा शनिवार को शाम 04 बजे पूर्ण हो गया। आखिरी दिवस उनसे कलेक्टर, विधायक सहित जनप्रतिनिधियों ने भेंट की तथा उनका आशीर्वाद लिया। इस मौके पर धर्मगुरू ने सभी को आशीर्वाद स्वरूप रूमाल और शॉल भेंट किया वहीं जनप्रतिनिधियों द्वारा भी धर्मगुरू को स्मृति चिन्ह सौंपा7