वैर: हलैना थाना पुलिस की कार्रवाई में एक गांव से लापता किशोरी को किया गया दस्तयाब
Weir, Bharatpur | Nov 25, 2025 हलैना पुलिस ने अपने थाना क्षेत्र के एक गांव से लापता हुई एक किशोरी को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए किशोरी को ढूंढ निकाला।थाना प्रभारी बिजेन्द्र सिंह ने बताया कि यह कार्रवाई आईजी कैलाश विश्नोई, एसपी दिगंत आनंद, एएसपी वैर और भुसावर वृत के सीओ के निर्देशन में की गई। 16 नवंबर को मामला दर्ज कराया गया था।