सबलगढ़: के जारौली गांव में कुंवारी नदी घाट डेम से लगातार निकल रहा पानी, ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग से की शिकायत
सबलगढ़ के जारौली गांव की कुंवारी नदी घाट पर बने डैम के गेटों से इन दिनों लगातार पानी छोड़ा जा रहा है। यदि इसी प्रकार पानी का निकास जारी रहा, तो डैम का जल स्तर शीघ्र ही खाली होने की संभावना बनी हुई है,ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि ऐसे में डैम के गेटों को पूरी तरह से बंद किया जाए, ताकि आगामी रबी सीजन में सिंचाई के लिए पानी मिले