हमीरपुर: सूरत में हुई मार्ग दुर्घटना में मृत युवक का शव गांव आया, परिजनों में मचा कोहराम, हादसे में घायल पत्नी का इलाज जारी
मुस्करा थाना क्षेत्र के पहाड़ी भिटारी गांव निवासी बबलू राजपूत की मकर संक्रांति में सूरत गुजरात में एक सड़क हादसे में मौत होने पर शव गांव लाते ही माहौल गमगीन हो गया। उधर हादसे में घायल पत्नी का सूरत के सिविल अस्पताल में इलाज जारी है। मृतक अपनी पत्नी साधना के साथ सूरत के सचिन जीआईडीसी में एक धागा कंपनी में काम करता था। मकर संक्रांति के दिन उमराट समुद्र में स्न