हटा: हटा में चंडी जी मंदिर के पास मुख्य मार्ग पर फंसा क्लिंकर ट्रक, विधायक कार्यालय की ओर जाने वाला मार्ग बाधित
Hatta, Damoh | Dec 20, 2025 हटा नगर के चंडी जी मन्दिर के पास मुख्य मार्ग पर आज शनिवार दोपहर करीब 3 बजे एक क्लिंकर ट्रक फंस गया,जिससे हाइवे पर आवागमन बाधित रहा,वन्ही हटा विधायक के कार्यालय और उमा पैलेस जाने वाला मार्ग भी बंद हो गया बताया जा रहा ट्रक चालक हटा सिविल अस्पताल की तरफ से आकर रनेह मार्ग उमा पैलेस की तरफ मोड़ने के चक्कर मे कटिंग नही हो पाई