जयनगर: एसएसबी ने नेपाल से भागे एक अपराधी को जांच के दौरान किया गिरफ्तार
जयनगर एसएसबी द्वारा बॉर्डर पर सघन जांच के अभियान नेपाल से भागे कैदी को जांच के दरम्यान किया गिरफ्तार ,बीते दिन नेपाल में हुए सत्ता परिवर्तन के समय जेल से भागे कैदी की गिरफ्तारी को लेकर एसएसबी एवं थाना पुलिस द्वारा सीमा क्षेत्र पर जांच पड़ताल शुरू किया गया था और कई भागे कैदी की गिरफ्तारी के बाद नेपाल APF एवं नेपाल पुलिस को सौप दिया गया है