बांसी: विधायक विनय वर्मा ने झरुआ गांव में लगाई जन चौपाल, ग्रामीणों की समस्याएं सुनकर निस्तारण का दिया निर्देश
विधायक विनय वर्मा ने विधानसभा क्षेत्र के झरुआ गांव में रविवार अपरान्ह लगभग 3:00 बजे जन चौपाल कार्यक्रम का आयोजन किया, वहां उन्होंने ग्रामीणों से सीधा संवाद किया और ग्रामीणों से बातचीत कर उनकी समस्याएं जानी। समस्याओं को जानने के बाद उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया और अति शीघ्र समस्या समाधान का निर्देश दिया। तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।