बरमान और सुआतला पहुंचे तेंदूखेड़ा पूर्व विधायक संजय शर्मा शोकाकुल परिवारों से की मुलाकात शोक संवेदना की गई आज शनिवार को 3:00 तेंदूखेड़ा पूर्व विधायक संजय शर्मा बरमान के श्री दीपक जी के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने के लिए पहुंचे वहीं सुआतला के डॉ.श्री कौशलेंद्र मित्रा जी के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने पहुंचे माननीय श्री संजय शर्मा जी।