परियोजना निदेशक भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण लखनऊ द्वारा जनपद बहराइच में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 927 बहराइच बाराबंकी क्षेत्र का फोरलेन चौडीकरण निर्माण प्रस्तावित है। शुक्रवार को इस संबंध में जानकारी देते हुए सक्षम प्राधिकारी भूमि आद्यापति बहराइच राजेश प्रसाद ने बताया की प्रभावित भूखंड के हितबद्ध व्यक्ति 22 जनवरी को आपत्ति/दावा प्रस्तुत कर सकते हैं।