कनवास: पिकअप चोरी मामले में फरार एक आरोपी को देवली मांजी पुलिस ने बपावर कला से किया गिरफ्तार
Kanwas, Kota | Sep 28, 2025 कनवास उपखण्ड क्षेत्र की देवली मांजी पुलिस ने पिकअप चोरी के एक मामले में फरार चल रहे मुख्य आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। रविवार दोपहर करीब 1 बजे जारी प्रेस नोट में कोटा ग्रामीण एसपी सुजीत शंकर ने बताया कि मामले में फरार आरोपी इस्तेयक खान उर्फ भीयु को बपावर कला से गिरफ्तार किया है।