धनबाद/केंदुआडीह: झारखंड स्टेट बार काउंसिल चुनाव 12 मार्च को, वरिष्ठ अधिवक्ता राधेश्याम गोस्वामी ने अदालत परिसर में मीडिया से बात की - Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata News
झारखंड स्टेट बार काउंसिल चुनाव 12 मार्च को होगा, जिसमें 17,000 अधिवक्ता मतदान करेंगे। इस बार महिला सशक्तिकरण और सुरक्षा पर जोर है, साथ ही अधिवक्ताओं के कल्याण और सुरक्षा की मांगें भी प्रमुख हैं।