धनौरा: गजरौला तिगरी मेले का मां गंगा की आरती के साथ भव्य शुभारंभ हुआ
अमरोहा के तिगरी गंगा मेला का शनिवार को विधिवत शुभारंभ किया गया। इस दौरान विधि विधान से हवन पूजन किया गया फिर दुग्धाभिषेक संग शुभारंभकिया गया। इस दौरान जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अमला मौजूद रहा। लोगों का उत्साह मेले के प्रति चरम पर है। सूर्योदय के साथ ही लोग पतित पावनी गंगा में आस्था की डुबकी लगाकर सुख समृद्धि की कामना कर रहे है।