रविवार देर रात एक अज्ञात युवक का शव शाजापुर जिले के सुंदरसी थाना क्षेत्र में संदीपनी सीएम राइस शासकीय भवन के सामने तलेनी रोड के पास बरामद हुआ। सूचना मिलते ही TIसहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा।प्रारंभिक जांच में मृतक की पहचान नहीं हो पाई है।पुलिस आसपास के थाना क्षेत्रों में सूचना भेजकर और गुमशुदगी के रिकॉर्ड खंगालकर मृतक की शिनाख्त का प्रयास कर रही है शवDHभेजा