मनोहरथाना: आंवलहैडा विद्यालय की तीन बालिकाओं को हिंदी दिवस के मौके पर उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बैरवा ने जयपुर में किया सम्मानित
मनोहर थाना क्षेत्र के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय आंवलहैड़ा की तीन बालिकाओं के 12वीं कक्षा में हिंदी विषय में 100 में से 100 अंक आए थे । इस पर जयपुर निदेशालय भाषा एवं पुस्तकालय द्वारा राज्य स्तरीय हिंदी दिवस समारोह आयोजित किया गया। जिसमें उपमुख्यमंत्री प्रेमचंद बेरवा द्वारा विद्यालय की गुंजन लोधा, रोशनी लोहार व रमा गुर्जर को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया।