करकेली: करकेली के हनुमान मोहल्ला स्थित राम दरबार मंदिर में पुजारी ने संध्या वंदन कर आरती की, स्थानीय लोग शामिल हुए
Karkeli, Umaria | Sep 17, 2025 विकासखण्ड मुख्यालय करकेली के हनुमान मोहल्ला मे स्थित राम दरबार मंदिर में पुजारी द्वारा संध्या वंदन कर विधि विधान के साथ भगवान श्री राम, लक्ष्मण एवं माता सीता और रामभक्त हनुमान जी की विधि विधान के साथ संध्या वंदन कर आरती की। जहां स्थानीय लोग शामिल हुए।संध्या वंदन और आरती के पश्चात आरती मे शामिल लोगो को पुजारी ने प्रसाद का वितरण किया।