राजापुर: सरकारी देशी शराब की दुकान को एलाट वाली जगह से स्थानांतरित करने की मांग को लेकर सिरावल के ग्रामीण पहुंचे डीएम कार्यालय
सरकारी देसी शराब की दुकान को एलाट वाली जगह में स्थानांतरित किए जाने की मांग कर राजापुर के सिरावल गांव नि० ग्रामीण आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे डीएम कार्यालय पहुंचे है,ग्रामीण शिवदेश सिंह ने बताया कि दुकान एलाट है मऊ तहसील क्षेत्र में जिसको खोला गया है राजापुर के सिरावल गांव में उन्होंने डीएम से सरकारी देशी शराब की दुकान को स्थानांतरित किए जाने की मांग की है।