बलौदाबाज़ार: मजगांव के रेलवे ट्रैक में मिली सर कटी लाश के मामले में खुलासा, चार आरोपी गिरफ्तार, पत्नी से विवाद बनी हत्या का कारण
//प्रेस नोट// *थाना हथबंद* दिनांक 18.01.2026 ● *ग्राम मजगांव के पास रेलवे लाइन में मिलने वाले बिना सिर के युवक के शव, अंधेकत्ल मामले का किया गया खुलासा* ● *आरोपियों द्वारा पहचान छुपाने के उद्देश्य से सिर, धड़ से अलग कर केवल धड़ रेलवे लाइन में दिया था फेंक* ● *पुलिस टीम द्वारा अंधेकत्ल के मामले का पर्दाफाश करते हुए कुल 04 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार* ● *