बुलंदशहर: 50 हजार का ईनामी बदमाश पुलिस से मुठभेड़ में ढेर, कब्जे से अवैध असलहा (पिस्टल), कारतूस एवं बाइक बरामद
50 हजार का एक ईनामी बदमाश कोतवाली देहात व गुलावठी पुलिस टीम से मुठभेड़ में ढेर हुआ है, जिसके कब्जे से अवैध असलहा(पिस्टल), कारतूस एवं बाइक बरामद की गई है,सेल्टन बम्बा रोड पर यह मुठभेड़ हुई, पुलिस द्वारा यह जानकारी रविवार सुबह लगभग 5:14 पर दी गई।