पाकुड़ जिला मुख्यालय स्थित कल्याण विभाग में करीब 12 करोड़ रुपये की अवैध निकासी का बड़ा मामला सामने आया है। इस संबंध में थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई गई है, जिसके बाद पुलिस ने कल्याण विभाग से जुड़े कर्मियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामला सामने आने के बाद जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया है।इस पूरे प्रकरण का खुलासा 8 दिसंबर 2025 को हुआ।