महेशपुर: वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने महेशपुर मकदमपुर गांव में सैंड बोआ सांप का किया रेस्क्यू
महेशपुर प्रखंड के मकदमपुर- नापितपाड़ा निवासी सपन भंडारी के आवास पर एक दुर्लभ प्रजाति के सैंड बोआ सांप निकलने से अफरा- तफरी मच गई. वही सपन भंडारी ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. जिसके बाद वन विभाग के रेस्क्यू टीम के अशराफुल शेख मकदमपुर- नापितपाडा पहुँचकर सांप को कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर