खलारी: अपराधियों की गोली से घायल पुलिस जवान से रक्षा राज्य मंत्री ने की मुलाकात
Khelari, Ranchi | Sep 24, 2025 अपराधियों की गोलीबारी में खलारी थाना में पदस्थापित हवलदार रामशरीख शर्मा के पैर में गोली लग गई थी।उनका इलाज राँची स्थित राज अस्पताल में चल रहा है जँहा बुधवार दिन के 12 बजे केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने अस्पताल जाकर उनका हालचाल लिया।