मुसाफिरखाना: दुर्गापूजा और दशहरा के दृष्टिगत कोतवाली में सीओ और तहसीलदार की अध्यक्षता में पीस कमेटी की गोष्ठी आयोजित
मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र में आयोजित होने वाले आगामी त्यौहार दुर्गा पूजा दशहरा आदि पर्व के दृष्टिगत आज 16 सितंबर मंगलवार को दिन मुसाफिरखाना कोतवाली परिसर में पीस कमेटी की गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी की अध्यक्षता क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना अतुल कुमार सिंह व तहसीलदार राहुल सिंह ने की मुसाफिरखाना कोतवाली प्रभारी भी गोष्ठी में मौजूद रहे।